हृदयांश को मिलेगी नई जिंदगी, America से आया 17 करोड़ रुपए का ZOLGENSMA Injection
May 14, 2024, 20:45 PM IST
Rajasthan News: एसएमए यानि स्पाइनल मस्कुलर एट्रोफी (spinal muscular atrophy) से पीड़ित ह्रदयांश को नया जीवन मिल गया है. 23 महीने के ह्रदयांश को राजधानी के जेके लोन अस्पताल (JK loan Hospital) में दुनिया का सबसे महंगा जोलगेनेस्मा इंजेक्शन (ZOLGENSMA Injection) लगाया गया है. जिसकी कीमत साढ़े 17 करोड़ रूपए है. ये इंजेक्शन अस्पताल में रेयर डिजीज के इंचार्ज डॉ प्रियांशु माथुर ने लगाया है. इसके साथ ही परिजनों ने ह्दयांश की मदद के लिए सभी का आभार जताया है. जी राजस्थान न्यूज ने भी ह्रदयांश की मदद के लिए मुहिम चलाई थी और लोगों से अपील की थी. देखिए रिपोर्ट