Hug Day 2023 : पार्टनर को कहिए आ लग जा गले! देखिए प्यार की झप्पी के हैं कितने फायदे
Feb 12, 2023, 10:00 AM IST
Hug Day 2023 : प्यार का महिना चल रहा है. वैलेंटाइन डे के छठे दिन यानी 12 फरवरी को हग डे मनाया जाता है. इस दिन आप न सिर्फ अपने पार्टनर को गले लगाते हैं, ब्लकि अपने चाहने वालों को भी प्यार की झप्पी देते हैं. पर क्या आपको मालुम है कि गले लगने के भी कई सारे फायदे हैं. आइए हम आपको बताते हैं गले लगने के फायदे (Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)