Rajsamand News: भगवान चारभुजानाथ का विशाल मेला, लाखों की तादाद में पहुंचे श्रद्धालु
Sep 06, 2022, 21:05 PM IST
Rajsamand News: राजसमंद जिले में स्थित भगवान चारभुजानाथ के मंदिर में जलझूलनी एकादशी पर विशाल मेला भरा. इस मेले में लगभग डेढ़ लाख से ज्यादा श्रद्धालु भगवान के दर्शन करने पहुंचे. इस दौरान गुलाल से होली भी खेली जाती है. बता दें कि जलझूलनी एकादशी पर भगवान चारभुजानाथ को साल में एक बार मंदिर से बाहर निकालाकर नगर का भ्रमण कराते हुए दूध तलाई में स्नान कराते हुए उन्हें पुनः मंदिर में विराजित किया जाता है.