Snake Video : मानपुरा की माइंस में छिपा था विशाल अजगर, जेसीबी लाकर किया गया रेस्क्यू
Apr 07, 2023, 23:48 PM IST
Chittorgarh News : चित्तौडग़ढ़ शहर के समीपवर्ती मानपुरा की पत्थर की खदानों से वन्यजीव प्रेमियों ने एक विशाल अजगर का रेस्क्यू किया है. वन्य जीव प्रेमी मनीष शर्मा ने बताया कि मानपुरा माइंस क्षेत्र में एक बड़े अजगर के देखे जाने की सूचना पर वह वन्यजीव प्रेमी कुलदीप के साथ मौके पर पहुंचे. जहां एक विशाल अजगर माइंस की दरारों में छुपा हुआ मिला. इस पर जेसीबी की मदद से अजगर तक पहुंचा गया और उसे बाहर निकाल कर सुरक्षित सेमलपुरा के जंगल में छोड़ दिया गया.