बूंदी के लाखेरी उपखंड की बलवन पंचायत के सरपंच झूठे आरोपों से आहत पर टंकी पर चढ़ा
Dec 15, 2022, 17:34 PM IST
लाखेरी उपखंड की बलवन पंचायत के सरपंच महावीर मीणा को झूठे आरोपों ने इतना आहत किया कि वो परेशान होकर पानी की टंकी पर चढ़ गये. लोगों ने पानी की टंकी पर चढ़े सरपंच को देखा तो पुलिस को सूचना दी. इंदरगढ सीआई हरीश भारती मौके पर पहुंचे और समझाईश की. (वीडियो देखने के लिए 5 सेकंड रुकें)