Pali News: जंगली जानवर ने किया 06 भेड़ों का शिकार
Nov 03, 2024, 15:00 PM IST
Pali News: पाली के मारवाड़ जंक्शन से इस वक्त की हैरान करने वाली घटना सामने आ रही है, यहां के अरावली क्षेत्रों में जंगली जानवर द्वारा शिकार किया गया है, जिससे आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई, आपको बता दें लकड़बग्घा द्वारा इन भेड़ों का शिकार किए जाने की संभावना जताई जा रही है, देखें वीडियो