``मैं तो कह रहा हूं, योगी के खिलाफ देशद्रोह का केस दर्ज हो``- अशोक गहलोत
Apr 17, 2019, 18:12 PM IST
सीकर : नीमकाथाना में सुभाष महरिया के समर्थन में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने केंद्र की बीजेपी सरकार पर निशाना साधा। साथ ही कहा कि 'यूपी के सीएम योगी कहते है कि देश की सेना मोदी सेना है', मैं तो कह रहा हूं, योगी के खिलाफ देशद्रोह का केस दर्ज हो। क्योंकि सर्जिकल स्ट्राइक के नाम पर राजनीति की जा रही हैं और सभी पड़ोसी देशों के साथ आज हमारे रिश्ते खराब हो रहे हैं।
राजस्थान बीजेपी पर तंज करते हुए गहलोत ने कहा कि आप समझ सकते हो कि घनश्याम तिवाड़ी को किन हालात में बीजेपी छोड़नी पड़ी' , 'तिवाड़ी कांग्रेस में आएंगे कभी कोई सोच भी नहीं सकता था' , 'बीजेपी में आज क्या हालात हैं आप इसी से समझ सकते हैं'