IAS Tina Dabi : टीना डाबी का ये Idea तो कमाल का है, पहले बच्चियों के साथ देखी फिल्म इसके बाद कहा...
Jan 25, 2023, 22:47 PM IST
IAS Tina Dabi : जैसलमेर (Jaislmer News) में कलेक्टर टीना डाबी (IAS Tina Dabi) ने जैसाण शक्ति (Jaisan Shakti) लेडीज फ़र्स्ट (Ladeis First) अभियान का नवाचार सुर्खियां बटोर रहा है.जैसलमेर सर्किट हाउस के पास एक ट्रेलर में बनाए सिनेमा ऑन व्हील्स में कलेक्टर टीना डाबी ने स्कूली छात्राओं के साथ कई शॉर्ट फिल्मों को देखा. मिनी सिनेमाघर में सरकारी स्कूल की बालिकाओं को गुड टच-बैड टच (Good Touch Bad Touch), साइबर अपराध (Cyber Crime), बाल विवाह, बालिका शिक्षा आदि से जुड़ी शॉर्ट फिल्म सिनेमा में दिखाई गयी.