Viral Video : `इडियट` थ्री इडियट्स का सीन कर रहे थे रिक्रिएट, अब पुलिस करेगी इनकी फिल्म का एंड!
Jun 16, 2023, 17:02 PM IST
Viral Video : युवाओं में रील का खुमार सिर चढ़ कर बोल रहा है. युवा रील बनाने के लिए कानून भी हाथ में लेने से नहीं चूक रहे हैं. एक ऐसा ही वीडियो नसीराबाद थाने का वायरल है जिसमें सीएचसी के सभी संसाधन इस्तेमाल किये गए हैं. खास बात यह कि वीडियो बना रहे युवाओं को कोई रोकने वाला भी नहीं है. सीओ सलोन अमित सिंह ने वीडियो की जांच कराए जाने के बाद कानूनी कार्रवाई किये जाने की बात कही है. वीडियो वायरल होने के बाद सीएचसी अधीक्षक ने नसीराबाद थाने में युवाओं के खिलाफ तहरीर दी है. देखिए वीडियो-