नए मंदिर में आज शाम रखी जाएगी राम लला की मूर्ति, मुख्य पुजारी आचार्य सत्येन्द्र दास ने दी बड़ी जानकारी
Jan 21, 2024, 10:40 AM IST
Ayodhya, Ram Lala Pran Partistha: 1992 की तारीख का इतिहास तो याद होगा आपको.विवादित ढांचा ध्वंस के बाद रामलला के विग्रह को करीब 27 साल टेंट में रहना पड़ा. सुप्रीम कोर्ट से मंदिर के पक्ष में फैसला आने के बाद 2020 में उन्हें नई जगह विराजमान किया गया था. तब से श्रद्धालु यहीं राम लला के दर्शन कर रहे थे. आज शाम को राम लला की मूर्ति नए मंदिर में स्थापित की जाएगी. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येन्द्र दास ने कहा ''राम लला की मूर्ति जो वर्तमान में अस्थायी मंदिर में है, आज शाम 8 बजे नए मंदिर में रखी जाएगी, जहां नई मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा कल की जाएगी." देखिए वीडियो