दाद खाज खुजली जैसे चर्म रोग है तो ये 5 चीजें खानें से बढ़ सकती है दिक्कत
Tue, 14 Jun 2022-9:44 pm,
संक्रमण, एलर्जी, कैमिकल(Makeup Products), कमजोर इम्यून सिस्टम (Immune System) के वजह से त्वचा संबंधी दिक्कतें हो सकती है. त्वचा (Skin)से संबंधित रोगो को चर्म रोग (Skin Diseases) कहा जाता है. ज्यादातर चर्म रोगों में दाद, खाज, खुजली, सोरायसिस, सफेद दाग, बिमारियां उत्पन्न होती है. हालांकि स्किन संबंधित रोगों का उपचार संभव है लेकिन इसे पूरी तरह से ठीक होने में काफी समय लगता है. ऐसे में चर्म रोग के मरीजों को कुछ खाद्य पदार्थों को खाने से बचना चाहिए