मुस्कुराईए नहीं तो लगेगा भारी जुर्माना सरकारी कर्मचारियों को जारी किया गया आदेश
Jul 15, 2022, 15:53 PM IST
सरकारी काम में अक्सर लेट लतीफी होते हुए या कर्मचारियों के बेरुखी को आपने काफी बार देखा होगा. पर यहां तो मेयर ने कुछ ऐसा कर दिया कि जिसकी चर्चा हो रही है. दरअसल एरिस्टोटल अगूरी इस महीने लूजॉन द्वीप (main island of Luzon) के क्यूजॉन प्रांत के मूलाने टाउन में कार्यभार संभाला. इसके बाद वो "स्माइल पॉलिसी" लेकर लाए हैं. इस पॉलिसी को सभी सरकारी कर्मचारियों को अपनाना होगा. मेयर के आदेश में कहा गया है कि, " लोगो को सेवाएं देते हुए शांति होनी चाहिए और दोस्ताना माहौल होना चाहिए.