अगर आपकी कुंडली में है पितृदोष तो करें ये महाउपाय
Sep 02, 2022, 08:20 AM IST
इस साल पित-पक्ष 10 सितंबर 2022 से शुरू हो रहा है. पितृविसर्जन 25 सितंबर को किया जाएगा. पितृपक्ष के इन 15 दिनों में पितरों की पूजा, तर्पण और पिंडदान किया जाता है इससे पितरों की आत्मा को शांति मिलती है तथा पितरदेव प्रसन्न होते हैं. अगर आपकी कुंडली में है पितृदोष है तो आप सर्व पितृ अमावस्या के दिन जल में काले तिल, सफेद चंदन, सफेद फूल पीपल की जड़ में चढ़ाएं.