भीलवाड़ा में चोर ने किया गजब का कारनामा, पहले गटकी शराब फिर ले उड़ा पैसे CCTV Video
Aug 03, 2022, 13:59 PM IST
भीलवाड़ा (Bhilwada) शहर के सुभाष नगर थाना क्षेत्र में नारायणी माता सर्किल के निकट एक शराब की दुकान में सेंध लगाकर चोर ने सिर्फ अंदर बैठकर तसल्ली से शराब पी बल्कि महंगे ब्रांड की डेढ़ लाख रुपये कीमत की शराब की बोतलें और 35 से 40 हजार रुपये की नकदी पर हाथ साफ कर लिया. सुभाष नगर पुलिस ने बताया कि दादाबाड़ी निवासी सागर कुमार पुत्र किशोर कोली की नारायणी माता सर्किल के पास शराब की दुकान है. चोरी की कारस्तानी का वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया. पुलिस ने मंगलवार को चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी