बीकानेर में हिजाब पहने लड़कियां मदरसे से तिरंगा लेकर निकली, बोलीं- मेरी जान तिरंगा है
Aug 13, 2022, 20:32 PM IST
राष्ट्रीय भक्ति के मशहुर शायर मुहम्मद इकबाल ने जब सारे जहां से अच्छा गीत लिखा तो उसमे एक पंक्ति थी" मजहब नहीं सिखाता आपस में बेर रखना, हिंदी है हम वतन है हिंदुस्तान हमारा". ऐसा ही नजारा बीकानेर के जामसर मे चल रहे मदरसे मे देखा गया. जहां हिजाब पहनी छात्राएं भारत माता की आकृति बना भारत माता को नमन कर रही है साथ है तिरंगा यात्रा निकाल धर्म निरपेक्षता का संदेश दे रही है. जिले के जामसर में सरपंच सैय्यद इमरान शाह की प्रेरणा से मदरसा जमालिया चिश्तिया में पढ़ने वाली छात्राओं ने मदरसा प्रांगण में तिरंगा शान के साथ लहराया। इस दौरान वहां राष्ट्रगान भी गया गया.