Jodhpur News: जोधपुर में दिनदहाड़े लड़की के अपहरण की कोशिश, बीच सड़क पर लड़की ने किया हंगामा
Mar 15, 2023, 16:46 PM IST
Jodhpur News: जोधपुर में दिनदहाड़े लड़की के अपहरण की कोशिश की गई. कार सवार शख्स पर अपहरण का आरोप लगाया गया. इस दौरान मौके पर मौजूद भीड़ ने शख्स की पिटाई की. लोगों ने आरोपी की कार में तोड़फोड़ भी कर दी. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई. लड़की ने बीच सड़क पर हंगामा खड़ा कर दिया. लड़की के हंगामे को देखकर आसपास लोगों की भीड़ जमा हो गई. लोगों ने कार सवार युवक की पिटाई शुरू कर दी. इस दौरान मामला बढ़ता देख कि युवक ने गाड़ी को छोड़कर निजी बस के नीचे घुस कर अपनी जान बचाई. हालांकि गुस्साई भीड़ ने युवक को बस के नीचे से खींच कर सड़क पर लाकर उसकी जमकर पिटाई की.