जोधपुर के लोहावट में युवक ने अपने माता-पिता और दो पुत्रो की कुल्हाड़ी से नृशंस हत्या की
Nov 04, 2022, 17:20 PM IST
जोधपुर के लोहावट के पीलवा गाँव में विशनोई की ढाणी में जघन्य हत्याकांड का मामला सामने आया है. युवक ने अपने माता-पिता और दो पुत्रो की कुल्हाड़ी से नृशंस हत्या की है. सभी के शवों को टांके में डाला है. हत्याकांड के बाद होद में कूदकर आत्महत्या कर ली है. (वीडियो देखने के लिए 5 सेकंड रुकें)