राजस्थान में कार को बना दी गधा गाड़ी, ढ़ोल नगाड़ों के साथ शोरूम पहुंचा मालिक, देखिए Funny video
Apr 26, 2023, 23:17 PM IST
Funny Video : सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो उदयपुर का है. जिसमें दो गधे हुंडई कंपनी की क्रेटा कार को खींच रहे हैं. कार के साथ ढोल बजाते हुए कुछ युवक भी चलते हुए दिखाई दे रहे हैं. बताया जा रहा है कि राजकुमार पूर्बिया नाम के युवक ने मादड़ी स्थित रामजी हुंडई से करीब दो महीने पहले क्रेटा कार खरीदी थी. कुछ समय बाद में उसमें लगातार गड़बड़ियां सामने आने लगी. इसको लेकर कई बार वह कंपनी के सर्विस सेंटर में गया. लेकिन गाड़ी में आ रही खामियों को दूर नहीं किया. कंपनी के सर्विस सेंटर में लगातार हो रही अनदेखी से परेशान राजकुमार आज गधों से खींचवाते हुए अपनी कार को शोरूम लेकर पहुंचे. इसके बाद यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया. वायरल वीडियो की जी राजस्थान पुष्टि नहीं करता है देखिए वीडियो-