राजसमंद में कंबल वाले बाबा लोगों की बीमारी दूर करते हैं, अंधविश्वास के बीच में चमत्कार
Dec 12, 2022, 16:45 PM IST
इन दिनों आप कंबल वाले बाबा का नाम खूब सुन रहे होंगे. लेकिन क्या आस्था और अंधविश्वास के बीच में चमत्कार भी होता है. यही देखने के लिए हम बाबा से मिलने पहुंचे जहां हजारों की संख्या में लोग अपनी तकलीफ लेकर पहुंचे थे. वहा पर क्या दिखा और क्या लोगों ने कहा देखिए इस वीडियो में (वीडियो देखने के लिए 5 सेकंड रुकें)