REET Paper Leak मामले में राज्य सरकार ने High Court को ये सब बताया
Thu, 09 Jun 2022-3:30 pm,
रीट पेपर लीक मामले को लेकर अदालत में सुनवाई जारी है..राजस्थान हाईकोर्ट की खंडपीठ ने रीट के पेपर लीक मामले में न्यायालय की निगरानी वाले स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप यानी एसओजी की स्टेटस रिपोर्ट की समीक्षा की,, इसके साथ ही हाल ही में डी.पी. जारोली, माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान के पूर्व अध्यक्ष और यदि आवश्यक हो तो उनसे पूछताछ करने के लिए कहा.अदालत ने कहा कि वर्तमान में इस आरोप के अलावा कोई सामग्री नहीं है कि प्रदीप पाराशर की संलिप्तता संबंधित अध्यक्ष के कहने पर थी. अदालत के समक्ष यह प्रस्तुत किया गया कि प्रदीप पाराशर बक्से में रखे गए प्रश्न पत्रों की आवाजाही की गतिविधि में शामिल होने में कामयाब रहा, क्योंकि संबंधित जिला कलेक्टर ने उन स्थानों के संबंध में गोपनीय जानकारी साझा की थी, जहां प्रश्न पत्र रखे गए थे.सुनवाई के दौरान, राज्य ने अदालत को सूचित किया कि जांच में अब तक 87 में से 64 लोगों की गिरफ्तारी हो चूकी है. इनके खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है..वहीं अदालत ने कहा कि जो रिकॉर्ड जमा किए गए हैं, उन्हें मामले के रिकॉर्ड के हिस्से के रूप में सीलबंद लिफाफे में रखा जाएगा,, अदालत ने यह भी आदेश दिया कि आगे की जांच पर एकत्र की गई जानकारी को सुनवाई की अगली तारीख पर उसके सामने रखा जाएगा.. अदालत ने मामले को अगली 30 जून को सूचीबद्ध किया है.. बता दें की रीट मामले को लेकर, युवाओं में आज भी गुस्सा भरा हुआ है, युवाओं को कोर्ट से, सरकार से सबसे उम्मीद है..