सीकर में घाघरा-लूगड़ी पहने सास-बहू ने खेली हॉकी
Sep 02, 2022, 13:39 PM IST
हॉकी के जादूगर मेजर ध्यान चंद की जयंती 29 अगस्त से राजस्थान में शुरू हुए राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों में स्कूली बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक हाथ आजमा रहे हैं. कहीं पारम्परिक वेशभूषा घाघरा-लूगड़ी पहने सास-बहू, काकी व दादी मैदान में खेलती नजर आ रही हैं तो कहीं रूमाल-लूंगी में दादा ताऊ खेलते दिखे. सीकर जिले के खंडेला पंचायत समिति के मशहूर बावड़ी के हॉकी मैदान में देखने को मिला. देखिए वीडियो-