सिरोही में आबूरोड बड़ी नगरपालिका में हाल बेहाल, गुटबाजी के चक्कर में ईओ की नहीं हो पाई पोस्टिंग
Oct 13, 2022, 18:40 PM IST
सिरोही जिले की सबसे बड़ी नगरपालिका आबूरोड में जब से नया बोर्ड बना है. पालिका के हाल बेहाल हैं. गुटबाजी के चक्कर में पिछले दो वर्षों में स्थाई ईओ की पोस्टिंग नहीं हो पाई है. बीते 2 सालों में 18 ईओ राज्य सरकार द्वारा लगाए और बदले गए.