सावन के पहले सोमवार में शिव जी को करें ऐसे खुश बनेगें सारे बिगड़े काम

Wed, 13 Jul 2022-12:53 pm,

In the first Monday of Sawan, do all the bad things to Lord Shiva in such a way that you will be happy सावन का महिना बहुत ही पवित्र महिना माना जाता है इस साल सावन (Sawan 2022) की शुरुआत 14 जुलाई से हो रही है. वहीं संक्रांति के हिसाब से देखा जाए तो सावन 16 जुलाई से शुरू होगा. ऐसे में आमतौर पर सावन में 4 सोमवार पड़ेगें. लेकिन संक्रांति के हिसाब से 5 सोमवार पड़ेंगे. इस स्थिति में अगर भक्त संक्रांति के हिसाब से व्रत रखना चाहें तो उनको 5 सोमवार का व्रत रखना होगा.

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link