टोंक और भीलवाड़ा में यूरिया खाद के लिए परेशान किसान दर दर भटक रहे
Nov 05, 2022, 19:11 PM IST
टोंक देवली में खाद की समस्या से आम जनता और किसानों के लिए आफत बन रही है. इस दौरान ममता सर्किल के पास किसानों की भारी भीड़ जमा हो गई. खाद को लेकर अल सुबह से किसानों का जमावड़ा रहा और भारी भीड़ से रोड भी जाम हो गया. वही भीलवाड़ा के शाहपुरा में यूरिया के लिए परेशान किसान दर दर भटक रहे हैं, शाहपुरा में काफी दिनों के बाद यूरिया खाद की एक गाड़ी आई है. (वीडियो देखने के लिए 5 सेकंड रुकें)