निर्दलीय प्रत्याशी डॉ. सुभाष चंद्रा बोले- मेरे पास समर्थन है, मैं कामयाब होऊंगा
Jun 07, 2022, 19:24 PM IST
डॉ सुभाष चंद्रा ने नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल की ओर से समर्थन मिलने पर खुशी जाहिर की. डॉ चंद्रा ने कहा कि बीजेपी के अलावा 9 विधायकों का समर्थन प्राप्त है. मुझे पूरा विश्वास है कि मैं चुनाव में कामयाब होऊंगा. मैं प्रदेश की जनता का आभारी हूं. चुनाव जीतने के बाद राज्यसभा में राजस्थान के मुद्दे को प्रमुखता से उठाऊंगा. प्रवासी राजस्थानी हमेशा से मेरे संपर्क में रहे हैं. उनके हर एक कार्यक्रम में शामिल रहा हूं.मैं भारत की बात पहले करता हूं. राजस्थान मेरी पूरखों की धरा है. मेरे पास 9 विधायकों का समर्थन प्राप्त है. फिर भी मैंने बाड़ेबंदी नहीं की. मुझे किसी का भी डर नहीं है. राजस्थान के लिए हरमुमकिन काम करूंगा.