जयपुर के संस्कृत यूनिवर्सिटी में निर्दलीय पंकज कुमावत ने जीत की हासिल
Aug 27, 2022, 12:18 PM IST
जयपुर में संस्कृत यूनिवर्सिटी में निर्दलीय पंकज कुमावत ने जीत हासिल की है. ABVP के भुवनेश्वर पारीक को 34 वोटों से पंकज कुमावत नें हराया है. वही उपाध्यक्ष और महासचिव पद पर भी निर्दलीय की जीत हुई है और संयुक्त सचिव पद पर ABVP की जीत दर्ज हुई है.