India Vs Pakistan क्या एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ भारत रचेगा इतिहास
Sep 04, 2022, 18:57 PM IST
India Vs Pakistan Will India create history against Pakistan in Asia Cup ? दुबई में आज फिर भारत और पाकिस्तान आमने सामने होंगे..मैदान में पर तो दो देशों की भिड़ंत होंगी..लेकिन इस महामुकाबले पर नजर पूरी दुनिया की होगी..टीम इंडिया के खिलाड़ी फुल फॉर्म में हैं..और एक बार फिर ये खिलाड़ी पाकिस्तान को पटखनी देने के इरादे से मैदान में उतरेंगे..भारत के हाथों मिली पहली हार से पाकिस्तान टीम पस्त है..उसके खिलाड़ी बौखलाए हुए हैं..वहीं टीम इंडिया के साथ पूरे हिंदुस्तान की दुआएं भी हैं..भारत की जीत के लिए प्रार्थनाएं की जा रही हैं..