India W vs Sri lanka W dream11: आज फाइनल, Asian Games फाइनल मैच के लिए चुनिए ड्रीम11 की टीम

Mon, 25 Sep 2023-10:32 am,

  भारत बनाम श्रीलंका संभावित प्लेइंग 11 (INDW vs SLW Probable Playing XI) भारत (India): स्मृति मंधाना (कप्तान), शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्ज, कनिका आहुजा, अमनजोत कौर, ऋचा घोष (विकेटकीपर), देविका वैद्य, दीप्ति शर्मा, पूजा वास्त्रकार, तितस साधू, राजेश्वरी गायकवाड़ श्रीलंका (Sri Lanka): चमारी अटापट्टू (कप्तान), अनुष्का संजीवनी (विकेटकीपर), हर्षिथा समरविक्रमा, विश्मी गुनारत्ने, निलक्षी डी सिल्वा, हसिनी परेरा, उद्देशिका प्रबोधनी, अचिनी कुलसूर्या, इनोका राणावीरा, इनोशी प्रियदर्शनी, कविशा दिलहरी   INDW vs SLW Match Details मैच- भारत बनाम श्रीलंका, एशियन गेम्स फाइनल कितने बजे खेला जाएगा एशियन गेम्स 2023 महिला क्रिकेट फाइनल  दिन और समय- 25 सितंबर, सुबह 1130 बजे (भारतीय समयानुसार)   किस जगह खेला जाएगा  एशियन गेम्स 2023 INDW vs SLW का फाइनल  जगह- ZJUT Cricket Field, China INDW vs SLW Pitch Report भारतीय महिला टीम (INDW) और श्रीलंका महिला टीम (SLW)के बीच मैच ZJUT Cricket Field पर होगी. ये पिच बल्लेबाजों के लिए फायदेमंद है. इस पिच पर स्पिनरों को भी अच्छी मदद मिल सकती है.  Where to watch final match IN W vs SL W Asian Games 2023  अगर आपको एशियाई खेल 2023 में भारत बनाम श्रीलंका स्वर्ण पदक मैच को देखना है. तो ये मैच स्ट्रीमिंग Sony Liv पर उपलब्ध होगा.  वहीं महिला क्रिकेट फाइनल मुकाबले का भारत में सोनी स्पोर्ट्स टेन 1 एसडी और एचडी (अंग्रेजी), सोनी स्पोर्ट्स टेन 3 एसडी और एचडी (हिंदी) और सोनी स्पोर्ट्स टेन 4 एसडी और एचडी (तमिल और तेलुगु) पर सीधा प्रसारण किया जाएगा.

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link