Indian Army के पास होगी `Iron Man` जैसी ताकत, Jetpack Suit की पावर से कांप उठेगा चीन-पाक
Fri, 18 Aug 2023-9:50 pm,
Indian Army: जल्द ही भारतीय सेना (Indian Army) के जवान जल्द ही जेटपैक सूट (Jetpack Suit) पहनकर उड़ते नजर आएंगे. इस जेटपैक सूट को ब्रिटिश कंपनी ग्रेविटी इंडस्ट्रीज ने तैयार किया है. बता दें की भारत सरकार ने इसको लेकर टेंडर भी जारी कर दिया है. इस जेटपैक सूट के मिलने के बाद भारतीय सैनिक और भी मजबूत हो जाएंगे और दुश्मनों पर पैनी नजर रखी जा सकेगी. देखिए वीडियो-