Independence Day: गांववालों ने रेड कार्पेट बिछाकर किया फौजी बेटे का स्वागत, अपनों से मिल छलके आंसू
Aug 17, 2023, 13:11 PM IST
Independence Day 2023, Indian Army Soldier: सैनिक की वजह से ही हम आप आराम से अपने घरों में सुरक्षित सो पाते हैं, देश की सुरक्षा में, देश सेवा में जवान अपना सारा जीवन कुर्बान कर देता है, इसी सिलसिल में दिल छूने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे घरवालों ने रेड कार्पेट बिछाकर अपने फौजी बेटे का स्वागत किया, देंखे पूरा वीडियो