Indian Army: चीनी सैनिकों की घुसपैठ से निपटने के लिए अब भारतीय सेना में त्रिशूल
Dec 15, 2022, 17:18 PM IST
LAC India China Clash: चीनी सैनिकों से घुसपैठ से निपटने के लिए अब भारतीय सेना में त्रिशूल, वज्र और खास तरीके के स्टिक शामिल किए जा रहे हैं. इन हथियारों की सबसे खास बात यह है कि चीनी सैनिक इन्हें देखते ही भाग खड़े होंगे. देखा जाए तो गलवान में चीनी सैनिकों के साथ हुई झड़प के बाद भारतीय सेना ने खास तरीके के नॉन लीथल हथियारों की जरूरत महसूस की थी और अब ये हथियार सेना में शामिल हो रहे हैं. (वीडियो देखने के लिए 5 सेकंड रुकें)