Saweety Boora : कोच ने बताई जीत नीतू घणघस और स्वीटी बूरा के चैंपियन बनने की `चाणक्य नीति`
Mar 26, 2023, 13:14 PM IST
Women's World Boxing Championships : शनिवार को भारत की ताकत का अहसास पूरे विश्व को हुआ. वर्ल्ड वीमेंस बॉक्सिंग चैंपियनशिप 2023 में भारत को दूसरा गोल्ड मेडल स्वीटी बूरा ने दिलाया. स्वीटी बूरा ने 4-3 से मैच जीता. 81 Kg. के भारवर्ग में स्वीटी बूरा ने चीन की वॉन्ग हराया. मैच बड़ा ही रोमांचक था. नीतू घणघस और स्वीटी बूरा के वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद इंडियन बाक्सिंग टीम के चीफ कोच भास्कर भट्ट ने बताई जीत की 'चाणक्य नीति'. देखिए वीडियो