Game Over : भारतीय क्रिकेट में खिलाड़ियों का इंजेक्शन वाला खेल! स्टिंग में हुए कई खुलासे
Feb 14, 2023, 22:09 PM IST
Game Over : दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड BCCI की चयन समिति के चेयरमैन चेतन शर्मा ने ज़ी मीडिया के खुफिया कैमरे पर कई ऐसे खुलासे किए हैं जिसके बाद सिर्फ BCCI ही नहीं क्रिकेट की सबसे बड़ी संस्था ICC तक हड़कंप मचना तय है. किसी खिलाड़ी को टीम इंडिया में जगह मिलती है तो वो छोटी-मोटी इंजरी की वजह से टीम से बाहर होना नहीं चाहता. ऐसे में वो खिलाड़ी खुद को 100 फीसदी फिट दिखाने के लिए इंजेक्शन लेता है. ये दावा है BCCI की चयन समिति के चेयरमैन चेतन शर्मा का.