Republic Day 2023 : कर्तव्य पथ पर स्वदेशी तोप की गूंज सुनिए, जानिए क्या है इसकी खासियत
Thu, 26 Jan 2023-8:02 pm,
Republic Day 2023 : इस बार गणतंत्र दिवस परेड (Republic Day Parade) बेहद खास रही. दुनिया ने भारत की ताकत को देखा. सबसे खास बात ये रही की इस बार 21 तोपों की सलामी स्वदेशी फील्ड गन (Indian Field Gun) से दी गई. ब्रिटिश जमाने की 25-पाउंडर गन (25 pounder Artillery) को हटा दिया गया. ऐसा मेक इन इंडिया मुहिम को आगे बढ़ाने के लिए किया जा रहा है. देखिए स्वदेशी इंडियन फील्ड गन की गूंज. देखिए वीडियो-