पाकिस्तानी महिला एजेंट के जाल में फंसा भारतीय जवान, पाकिस्तान को भेजें सीक्रेट डॉक्यूमेंट्स
Jul 27, 2022, 14:38 PM IST
कल ही देश ने कारगिल दिवस (Kargril day) मनाया और आज राजस्थान (Rajasthan) के जयपुर (Jaipur) से हैरान करने वाली खबर सामने आ रही है. पाकिस्तानी (Pakistan) महिला एजेंट्स ने अपने हुस्न का ऐसा जाल बुना की एक भारतीय जवान उसमें जा फंसा.ये पहला ऐसा मामला नहीं भारतीय जवान (Indian Army) पहले भी ऐसे हनीट्रेप में फंस चुकें हैं. देखिए पूरा वीडियो