Indigo Flight: विमान में पायलट से यात्री ने की मारपीट, आरोपी के खिलाफ केस दर्ज
Jan 15, 2024, 14:52 PM IST
Indigo Flight: इंडिगो की फ्लाइट ( indigo flight ) में पायलट ( pilot ) के साथ एक यात्री ने मारपीट ( Passenger assaults pilot ) की. यात्री ने मारपीट उस समय की जब पायलट उड़ान में देरी की घोषणा ( flight delay announcement ) कर रहा था. इस पूरी घटना का वीडियो ( video of incident ) सोशल मीडिया ( social media ) पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जो सकता है किस प्रकार से पायलट और यात्री एक दूसरे से भिड़े. (वीडियो देखने के लिए 5 सेकेंड रुकें)-