SmartPhone yojna: स्मार्ट फोन योजना का कैंप स्थगित, पालिका कर्मचारियों पर बदसलूकी का आरोप
Sep 15, 2023, 18:45 PM IST
Indira gandhi Free SmartPhone yojna: रामगंजमंडी कोटा (Kota) में स्मार्ट फोन योजना (Smart phone scheme) में पात्र लाभार्थियों ने रोड को जाम कर प्रदर्शन किया. नगर पालिका (municipal) रामगंजमंडी (Rajmandi) के सामने रोड पर महिलाएं (Womens)बैठी हैं. पालिका में बैठक होने से स्मार्ट फोन योजना का कैंप आज स्थागित हुआ. बिना सूचना के कैंप स्थागित होने के बाद महिलाओं का गुस्सा बढ़ गया. महिलाओं के साथ पालिका प्रतिपक्ष नेता महेंद्र सामरिया भी धरने पर बैठे. (वीडियो देखने के लिए 5 सेकंड रुकें)-