किसान नेता Rakesh Tikait पर फेंकी गई स्याही, सभा में जमकर चलीं कुर्सियां
May 30, 2022, 17:41 PM IST
कर्नाटक में किसान नेता राकेश टिकैत पर स्याही फेंकी गई है. बताया जा रहा है कि राकेश टिकेत पर उस वक्त स्याही फेंगी गई जब वह बेंगलुरु प्रेस क्लब में पीसी कर रहे थे. हालांकि इस हादसे के बाद टिकैत के समर्थकों ने स्याही फेंकने वालों को पकड़ लिया. बताया जा राह है कि कार्यक्रम में जमकर कुर्सियां भी चलीं.