International Yoga Day 2023: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर सिर पर पानी की बोतल, मटका और फुटबॉल रखकर किया योग
Jun 21, 2023, 13:34 PM IST
International Yoga Day 2023: झुंझुनूं में जल संरक्षण और भूजलकी फिजूलखर्ची को लेकर आमजन को जागरूक कर रहे रिटायर्ड सूबेदार आजाद सिंह ने नव में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर अनूठे तरीके से योग कर आमजन को जल संरक्षण करने का संदेश दिया. रिटायर्ड सूबेदार आजाद सिंह ने अलग अंदाज में योगाभ्यास करते हुए सिर पर पानी की बोतल, पानी की बोतल के ऊपर मटका और उसके ऊपर फुटबॉल रखकर योगाभ्यास किया. रिटायर्ड सूबेदार आजाद सिंह ने बताया कि जल संरक्षण को लेकर रोजाना साइकिल के माध्यम से आमजन को संदेश देते हैं. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर अनोखे तरीके से आमजन को संदेश देने के लिए पानी की बोतल मटके के साथ योगाभ्यास किया ताकि लोग गिरते जल स्तर की स्थिति को समझे और जल का संरक्षण करें. इसी को लेकर योग के दौरान पानी की बोतल ओर मटके को सिर पर रखकर योग किया. रिटायर्ड सूबेदार आजाद सिंह के इस योग को देखकर हर कोई ताजुब कर रहा है.