Khakee: The Bihar Chapter की एक्ट्रेस Aishwarya Sushmita की अदाओं पर दीवाना हुआ इंटरनेट
Nov 28, 2022, 15:45 PM IST
Khakee: खाकी द बिहार चैप्टर ओटीटी पर धूम मचा रहा है. वहीं खाकी द बिहार चैप्टर के एक्ट्रेस ऐश्वर्या सुष्मिता सोशल मीडिया पर छाई हुई है.ऐश्वर्या सुष्मिता ने वेब सीरीज में बिहार के गांव की महिला का किरदार निभाया था. सीरीज में सादगी ने लोगों को दिल जीत लिया तो सोशल मीडिया पर अदाओं ने. देखिए एक्ट्रेस ऐश्वर्या सुष्मिता की खुबसुरत तस्वीरें (वीडियो देखने के लिए 5 सेकंड रुकें)