IPL 2023 : IPL मैच से पहले विवाद जारी! वेस्ट स्टैंड खेल मंत्री के रूम के पास लगाया गया ताला
Apr 19, 2023, 19:29 PM IST
IPL 2023 : आज तीन साल के लंबे इंतजार के बाद जयपुर में आज आईपीएल मैच मैच से पहले टिकेट और मैच पासेज की मारामारी हो रही है. पासेज की जुगाड़ में कई नेता और अधिकारी भी लगे हैं. इस बीच वेस्ट स्टैंड खेल मंत्री के रूम के पास ऊपर जाने वाले रास्ते पर ताले लगाए गए. खेल मंत्री के आदेश पर ताला जड़ा गया. खेल परिषद की मुख्य बिल्डिंग की छत पर जाने वाले रास्ते पर जड़ा गया ताला. देखिए वीडियो-