IPL 2023 : चार साल बाद जयपुर में होगा मैच, लखनऊ से भिड़ेगी राजस्थान रॉयल्स
Apr 08, 2023, 00:23 AM IST
IPL 2023 : IPL के 16वें सीजन का 31 मार्च से आगाज हो चुका है. 59 दिन चलने वाले इस टूर्नामेंट में 10 टीमों के बीच कुल 74 मुकाबले खेले जाएंगे. हर एक टीम 14 मैच खेलेंगी. 4 साल बाद फिर से राजधानी जयपुर में IPL की मेजबानी होगी. इस बार राजस्थान रॉयल्स के 5 मुकाबले जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले जाएंगे. इसे लेकर SMS स्टेडियम में तैयारियां शुरू हो गई हैं. राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष वैभव गहलोत ने बताया कि IPL के लिए SMS स्टेडियम पूरी तरह से तैयार है.