IPS दूल्हा हेलिकॉप्टर से लाया IAS दुल्हनिया, मात्र 1 रुपये में की गई देवेंद्र और अपराजिता की शादी
Feb 03, 2024, 15:34 PM IST
Churu News: शादियों का सीजन चल रहा है चारो तरफ शादियों की बाहर है. चूरु में भी शादियों की खूब धूम है लेकिन एक शादी इस समय बड़ी चर्चा में है और वो है जिले के खासौली गांव में आईपीएस देवेंद्र और आईएएस अपराजिता की शादी. चर्चा में हो भी क्यों ना खासौली गांव के दयानंद रूयल के पुत्र देवेंद्र रूयल ओर भरतपुर के डॉ.अमर सिंह सिनासिनिवार की आईएएस बेटी अपराजिता की शादी जो हुई है वो भी सिर्फ 1 रुपया और नारियल लेकर, साथ ही आईपीएस दुल्हा देवेंद्र अपनी नई नवेली आईएएस दुल्हन अपराजिता को हेलिकॉप्टर से विदा कराकर लाए है. देखिए वीडियो-