Viral Video : पठान पर झूमा इरफान पठान का बेटा, शाहरुख खान बोले तुमसे ज्यादा टैलेंटेड
Mar 23, 2023, 18:07 PM IST
Irfan Pathan Viral Video : सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रही है. इरफान पठान ने वीडियो को पोस्ट किया है. क्रिकेटर इरफान पठान ने अपने बेटे की वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा था, 'खान साहब @iamsrk प्लीज अपनी लिस्ट में एक और सबसे क्यूटेस्ट फैन को शामिल करें'. वीडियो में देखा जा सकता है कि इरफान पठान का बेटा पठान के गाने झूमो जो पठान पर डांस कर रहा है. वीडियो पर शाहरुख खान ने रिएक्शन देते हुए और इसे दोबारा पोस्ट भी किया. उन्होंने ट्वीट किया, "ये तुमसे ज्यादा टैलेंटेड निकला...छोटा पठान."