ITBP के जवानों ने गाया Afreen Afreen लोगों को खुब पसंद आ रहा है वीडियो
Jul 05, 2022, 18:40 PM IST
ITBP के जवानों का एक वीडियो वायरल हो रहा है. ITBP ने वीडियो को ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा - कैप्शन में लिखा- गाते गुनगुनाते हिमवीर, आफरीन आफरीन... इंडो तिब्बतन बॉर्डर पुलिस के कांस्टेबल विक्रम जीत सिंह गा रहे हैं.जबकि कांस्टेबल A Neli गिटार बजा रहे हैं.