Jaipur Accident Video: तेज रफ्तार कार ने पहले राहगीर को मारी टक्कर, फिर... फार्म हाउस से जा टकराई, हादसे में चौकीदार...
Jaipur Accident Video: जयपुर के हरमाड़ा में सीकर हाईवे पर भीषण सड़क हादसा हो गया.तेज रफ्तार में आ रही कार ने राहगीर को टक्कर मारी. इसके बाद कार बिजली के पोल से जा टकराई.फार्म हाउस की दीवार तोड़कर कार पलट गई. हादसे में फार्म हाउस का चौकीदार घायल हुआ.घायल को अस्पताल में भर्ती करवाया. घटना के बाद कार चालक मौके से फरार हुआ. ( वीडियो देखने के लिए 5 सेकेंड रुकें )-