Jaipur Airport: जयपुर एयरपोर्ट एटीसी को फ्लाइट में बम होने की सूचना मिली
Oct 03, 2022, 13:32 PM IST
Jaipur Airport: तेहरान फ्लाइट में बम होने सूचना का मामला, तेहरान से चाइना के लिए जा रही थी फ्लाइट , दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंडिंग की मांगी थी अनुमति, करीब 50 मिनट तक विमान दिल्ली के एयरस्पेस पर रहा होल्ड ....विमान को उतरने की नहीं दी गई अनुमति , एक घंटे बाद चाइना के लिए रवाना हो गया विमान