Jaipur Bank Robbery : जयपुर में बदमाशों ने दिनदहाड़े लूटी बैंक, CCTV वीडियो वायरल, शहर में पुलिस नाकेबंदी तेज
Mar 06, 2023, 12:27 PM IST
Jaipur News : जयपुर में बदमाशों के हौंसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं. जयपुर ( Jaipur ) के श्याम नगर इलाके में आज दिन दहाड़े एक बड़ी बैंक लूट ( Jaipur Bank Robbery ) की वारदात हुई है. दिन में दो हथियारबंद बदमाश डीसीएम ( DCM ) स्थित इंडियन ओवरसीज बैंक ( Indian Overseas Bank ) में घुस गए और हथियार के बल पर लूट को अंजाम दिया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच कर रही है. वही लूट का CCTV वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में बदमाश हथियार के बलपर लूट की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए. घटना की सूचना पर पुलिस ने नाकेबंदी तेज कर दी है. इस दौरान एडिशनल पुलिस कमिश्नर कैलाश विश्नोई मौके पहुंचे. मिली जानकारी के अनुसार बैंक में 10 लाख से ज्यादा की लूट बतायी जा रही है.