Jaipur : विधानसभा में बीडी कल्ला ने कही ऐसी बात कि ठहाके लगाने लगे सब MLA, राजेंद्र राठौड़ बोले- मुझे क्यों कहा ऐसा

Mar 02, 2023, 13:59 PM IST

Jaipur : राजस्थान में सियासी गलियारों का माहौल गर्म है , अगल - अगल पार्टियों के कार्यकर्ता एक दूसरे पर वार - पलटवार कर रहे हैं तो वहीं इस खीचतान के महौल के बीच विधानसभा सभा में हंसी - ठहाके का दौर देखने को मिला है , आपको बता दें विधानसभा में कैबिनेट मंत्री बीडी कल्ला ने कही ऐसी बात कि ठहाके लगाने लगे मौजूद सभी MLA , तो राजेंद्र राठौड़ ने भी अपने तंज से चार - चांद लगा दिए , देखें विधानसभा का ये वायरल वीडियो

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link