Jaipur Crime: बदमाशों में पुलिस का नहीं कोई खौफ, कैफे संचालक पर किया जानलेवा हमला
Dec 28, 2023, 16:38 PM IST
Jaipur Crime News: राजधानी में बदमाशों में पुलिस ( Police ) का कोई भी खौफ नहीं है. सरेराह कैफे संचालक ( Sarerah Cafe Operator ) पर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है. करणी विहार थाना ( Karni Vihar Police Station ) इलाके में सिरसी रोड ( Sirsi Road ) की ये वारदात है. डंडे-सरियों से कैफे संचालक भूपेश जांगिड़ ( Cafe operator Bhupesh Jangid ) पर हमला किया गया. (वीडियो देखने के लिए 5 सेकेंड रुकें)-